Monday, January 26, 2009

बिन पानी चल रही है जिंदगानी

सिरसा(प्रैसवार्ता):- "जल ही जीवन है", इस कटु सत्य को ग्राम नाथूसरी कलां की ५५ वर्षीय महिला नारायण देवी ने पूरी तरह झूठा साबित कर दिया है नारायण देवी ने पिछले ४ वर्ष से पानी की एक एक बूंद तक नही पी है और इसके बावजूद वह पूरी तरह से स्वस्थ है- जो चिकित्सकों के लिए आश्चर्य बना हुआ हैं आंगन वाडी केन्द्र में कार्यरत नारायण देवी के गले में चार साल पहले आचानक दर्द हुआ- जिसका चिकित्सक उपचार न कर सके नारायण देवी , जब वह पानी पीती , तो उल्टी के साथ साथ उसकी तबीयत बिग़ड जाती इस समस्या से बचने के लिए उसने पानी पीना छोड़ दिया और बहुत कम खाना, तीन-चार कप चाय प्रतिदिन पीकर स्वस्थ होते हुए वह अपने घर का सारा कामकाज करती हैं इस संबंध में सिरसा के सिविल सर्जन डा.पी.आर कायस्थ ने प्रैसवार्ता को बताया कि यह बात तो हैरानी वाली है और इसकी जांच चिकित्सकों के एक विशेष दल से करवाकर सच्चाई का पता लगाय जायेगा

No comments: