Monday, January 26, 2009
सिरसा में धडल्ले से बन रहे है बेसमैंट
सिरसा(न्यूजप्लस) शहर में नगरपरिषद के भ्रष्टतंत्र की मिलीभगत से भवन निर्माण, बेसमैंट इत्यादि का काम विभागिय नियमों को ठेंगा दिखाकर धडल्ले से किया जा रहा हैं परिषद के नियमानुसार भवन निर्माण हेतु भूतल बनाने के लिये परिषद की विधिवत अनुमति लेने के साथ नक्शा स्वीकृत करवाना होता है जिसकी बकायदा निर्धारित फीस परिषद कोष में जमा होती है, तब जाकर निर्माण कार्य शुरु किया जा सकता है ज्यादातर भू-तल के साथ भवन व शोरुम बनाने वालो ने भी परिषद नियमों को ठेंगा दिखाया है तथा दिखा रहें है परिषद सूत्रों के अनुसार भू-तल बनने के लिये कुल क्षेत्र का ५०% तक प्रयोग में लाया जा सकता है, परन्तु सिरसा शहर में सरकार व परिषद नियमों के अतिरिक्त भवन बनाने वालों के बीच सबकुछ उल्टा-पुल्टा हैं यही कारण हैं कि शहर में धडल्ले से बन रहे बेसमैंट की संख्या निंरतर बढ़ रही है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment